गांवों के विकास को तरुण गर्वित योजना

By: Jan 5th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ — हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि युवाओं को गांव के विकास में टीम भावना के साथ योगदान व जीवन दृष्टि प्रदान करने के लिए आरंभ ग्रामीण विकास के लिए तरुण गर्वित कार्यक्रम का राज्य स्तरीय समारोह नेताजी सभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी, 2017 को रोहतक में आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी  धनखड़ ने गुरुवार को विकास एवं पंचायत विभाग के  अधिकारियों की बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।  बैठक में धनखड़ ने इस बात से भी अवगत करवाया कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की सोच है कि  वर्षभर में एक बार देश के हर गांव का गौरव दिवस बनें और उसी कड़ी में गर्वित कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को गांवों के विकास से जोड़ने की पहल की गई है। श्री धनखड़ ने कहा कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ ग्रामीणों के विकास के लिए गांव में ही उपलब्ध संसाधन का उपयोग किया जाना चाहिए और युवा शक्ति को इसको जोड़ कर गांव की कायाकल्प कर सकते है क्योंकि युवा नेतृत्व व सोच बदलने में समक्ष है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App