गागल के होनहारों पर बरसे इनाम

By: Jan 24th, 2017 12:01 am

गागल – आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की तथा स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। इससे पहले प्रकाश चौधरी ने स्कूल में ही 97 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास, 15 लाख रुपए की लागत से  स्कूल के दो अतिरिक्त कमरों तथा एक लाख रुपए की लागत से निर्मित बास्केटबाल फिल्ड का उद्घाटन भी किया । इस अवसर पर प्रकाश चौधरी ने कहा कि बच्चे भविष्य का आधार हैं और अगर किसी भी चीज का आधार मजबूत हो तो वह हमेशा टिकाऊ व स्थिर रहती है। स्थानीय विकास की चर्चा करते हुए प्रकाश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र  में  सड़कों तथा सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने  कहा कि चार करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बल्ह वैली दायां तट खंड-एक के सुधार, 56 लाख रुपए की लागत से उठाऊ पेयजल योजना टिक्करी बैहना का सुधार तथा 86 लाख रुपए की लागत से उठाऊ पेयजल योजना बह-सिनह-चंदयाल के कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं ।  उन्होंने इस अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से दस हजार रुपए तथा स्कूल में बैडमिंटन कोर्ट के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जगजीत राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App