गाड़ी की किस्त निकालने के लाले

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  श्री बाबा नाहर सिंह श्रमिक टैक्सी आपरेटर यूनियन बिलासपुर ने मनमाने तरीके से चल रही बसों पर कार्रवाई करने की मांग की है। यूनियन की बैठक में प्रधान रमेश चंद कौंडल ने कहा कि ये बसें बिलासपुर से बिना बस रूट व बिना परमिशन के चल रही हैं। आलम यह है कि बिना परमिशन के चलाई जा रही, इन बसों को जहां सवारियों की तेजी नजर आती है, वहीं ये सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भर लेते हैं, जिससे यूनियन की टैक्सियों को मिलने वाला काम नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे युवाओं को जब सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त नहीं हुआ तो उन्होंने बैंक से ऋण लेकर टैक्सियां खरीदी, जिसकी बैंक किस्त व टैक्स के चलते परिवार भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन यहां भी निजी बस वाले टैक्सी व्यवसाय से जुड़े युवाओं की मजबूरी का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। टैक्सी यूनियन जब इन निजी बसों का विरोध करती है, तो बस वाले बोलते हैं कि हमने स्पेशल परमिशन ले रखी है। हमारी बहुत ज्यादा जान पहचान है, हम अपना जवाब दे देंगे और हमारी बसें पहले से ऐसे ही चलती हैं और चलती रहेंगी। उन्होंने बताया कि शादी त्योहारों में छुट्टियां होती हैं और छुट्टियों की वजह से बिलासपुर में लोगों का आना-जाना होता है। यहां से कीरतपुर और बद्दी के लिए सवारियां होती हैं, जिस वजह से टैक्सी के काम में थोड़ी तेजी आती है पर उस तेजी को निजी बस वाले गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं, जिस वजह से टैक्सी का काम ठप हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन जल्द ही आपात बैठक करके इन वाहनों के खिलाफ  जिला प्रशासन को अवगत करवाने की रणनीति बनाएगी और जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाएगी। इस मौके पर टैक्सी आपरेटर धर्म पाल, मिंटू, राजेश कुमार, संजीव कुमार, विकास चौधरी, सुनील कुमार, देशराज, निशांत, राजेश कुमार,  मनोज कुमार, जोगिंद्र सिंह, सूरज प्रकाश, बाबूराम, अनिल कुमार, श्याम लाल, सुच्चा सिंह, बबल सिंह, रोशन लाल, दौलत राम, राजेंद्र सिंह, जावेद खान, प्रकाश , चमन , जगजीत सिंह, मुनीलाल, विपिन , प्रदीप , प्रवीण , जगदीश चंद व नंद लाल सहित अन्य भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App