घर की गैस से पक रहे चाउमिन

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

नादौन —  घरेलू सबसिडी के गैस सिलेंडरों में से गैस को विशेष उपकरण द्वारा कामर्शियल गैस सिलेंडरों में उडे़लकर घरेलू गैस पर मिलने वाली सबसिडी को थोक में चूना लगाए जाने का क्रम जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई रेहड़ी-फहड़ी लगाकर बर्गर, चाउमिन लगाने वाले बाहरी राज्यों से आए लोग तथा काफी संख्या में स्थानीय लोग भी इस अवैध कार्य में जुटकर उपभोक्ताओं की सबसिडी वाली गैस का दुरुपयोग कर रहे हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि इनमें से कई लोगों ने कामर्शियल गैस सिलेंडर तो देखने के लिए ही लगा रखे हैं, जबकि इनका रिफिल कई-कई महीनों तथा सालों से नहीं करवाया है। इनकी रेहड़ी आदि पर लगे सिलेंडर को इतना मैला-कुचेला देखे जाने से ही पता लग जाता है कि ऐसे लोगों ने कामर्शियल सिलेंडर काफी समय से नहीं भरवाया है। इस क्रम को कई स्थानीय दुकानदार होटल, ढाबे, हलवाई आदि की दुकान चलाने वाले भी देखा-देखी में अपना रहे हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार घरेलू गैस सबसिडी के साथ लगभग 35 रुपए किलो पड़ती है, जबकि कामर्शियल कोटे में मिलने वाली गैस लगभग दोगुने दाम 65 रुपए में पड़ती है। ऐसे लोग प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर घरेलू सबसिडी गैस का सिलेंडर खरीद लेते हैं और इसे मात्र 300 रुपए में मिलने वाले एक विशेष यंत्रनुमा लोहे की पाइप से अपने कामर्शियल खाली गैस सिलेंडर में उल्टा कर उडे़ल देते हैं। स्थानीय गैस एजेंसी के लेखे-जोखे के अनुसार इस समय मात्र 70 कामर्शियल गैस कनेक्शन ही जारी किए गए हैं, जबकि उपमंडल भर में सैकड़ों की संख्या में कामर्शियल गैस सिलेंडर ऐसे स्थलों पर लगे हुए देखे जा सकते हैं। दूसरी ओर विभाग इस बात से अनभिज्ञ बना हुआ है। लोगों का कहना है कि विभाग को ऐसे कामर्शियल स्थलों पर लगे कामर्शियल सिलेंडरों की छानबीन करनी चाहिए कि क्या इन्होंने कभी गैस एजेंसी से कभी भरवाया भी है कि नहीं, ताकि सबसिडी की गैस को चूना लगाने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग की निरीक्षका नादौन नीना कुमारी ने बताया इस बारे कोई जानकारी नहीं है, फिर भी अगर ऐसा है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App