घर-घर गूंजेगा कांग्रेस का क्रप्शन

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

नादौन —  भारतीय जनता पार्टी नादौन मंडल की दो दिवसीय आवासीय बैठक मंडलाध्यक्ष भवानी सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय नादौन में संपन्न हुई। रविवार को दूसरे दिन बैठक की शुरुआत विधायक विजय अग्निहोत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की। बैठक में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के संगठन मंत्री संजीव कटवाल व मंडल प्रभारी अजय शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। भवानी सिंह ने पार्टी की गतिविधियों की जानकारी बैठक मेें दी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सरकार के गत चार वर्षों के निराशाजनक कार्यकाल पर चर्चा करते हुए सरकार के भ्रष्टाचार तथा चार्जशीट को घर-घर ले जाने का निर्णय लिया गया। महामंत्री पवन शर्मा ने नादौन हलके से हो रहे राजनीतिक भेदभाव को लेकर निंदा प्रस्ताव प्रस्तुत किया। संजीव कटवाल ने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर पार्टी को संगठित करने के टिप्स दिए। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाते हुए अपने बूथ पर डट जाएं। भाजपा ने कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए राज्यपाल को चार्जशीट सौंपी है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सौंपी गई इस चार्जशीट के आरोपों पर कांग्रेस की चुप्पी उनकी सच्चाई को साबित करती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं की आपसी खींचतान का खामियाजा नादौन की जनता को भुगतना पड़ रहा है। बैठक के दौरान पहली से 15 फरवरी तक ग्राम केंद्रों के माध्यम से बूथों की बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ हमीरपुर में आयोजित होने वाले त्रिदेव सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर चंदू लाल, बिहारी लाल, इंदु बाला, हरदयाल सिंह, रघुवीर ठाकुर, डा. नरेश, जीआर शर्मा, अनिता ठाकुर, विपिन, सुनील, मंजीत ठाकुर, बली मोहम्मद, शरण दास, विनोद पठानिया, तरुण, श्याम सोनी, आशा शर्मा व राम चंद आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App