घुमारवीं आईटीआई में चला झाड़ू

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

घुमारवीं —  बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा छेड़े गए स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को कैब के पदाधिकारियों द्वारा घुमारवीं में सरकाघाट रोड पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घुमारवीं  में सफाई की। आईटीआई के प्रशिक्षुओं ने आईटीआई परिसर और आसपास के इलाके में सफाई कर जागरूकता का संदेश दिया। आईटीआई के बच्चों ने परिसर के साथ-साथ हारकुकार, दकड़ी चौक, कोर्ट रोड तथा आसपास के रिहायशी इलाके में सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि बिलासपुर जिला में इस अभियान को युद्ध स्तर पर छेड़ा गया है, जिसके तहत करीब 60 स्थानों को चकाचक किया जा चुका है। इस दौरान आईटीआई के बच्चों के माध्यम से स्वच्छता का अलख जगाया गया। अभियान में आईटीआई और अन्य कम्प्यूटर शिक्षण संस्थानों को जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर  घुमारवीं आईटीआई के इंस्ट्रक्टर सुशील कुमार व संतोष कुमारी के अलावा बिलासपुर क्रिकेट संघ की ओर से वरुण शर्मा, साहिल चंदेल, विजय सोनी, सोनल आदि मौजूद थे।

बरठीं चैंपियन

घुमारवीं-13 से 15 जनवरी तक बरठीं में आयोजित ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब मेजबान टीम ने जीता। फाइनल में बरठीं की टीम ने झंडूता की टीम को पराजित किया। विजेता टीम को 1500 तथा उपविजेता टीम को 1200 रुपए बतौर इनाम दिया गया। चैंपियनशिप के समापन पर जेएस कटवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों को  इनाम देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App