घुमारवीं के बद्धाघाट में खाना बना रही महिला पर झपटा बंदर

By: Jan 13th, 2017 4:33 pm

newsघुमारवीं— उपमंडल घुमारवीं के बद्धाघाट गांव में शुक्रवार सुबह रसाईघर में खाना बना रही एक महिला पर अचानक बंदर झपट पड़ा, जिससे महिला घायल हो गई। महिला के हाथ पर बंदर के झपटने से चोटे आई हैं। महिला का इलाज सिविल अस्पताल घुमारवीं में करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया है, जबकि बंदर के हमले से महिला के साथ दो साल की बच्ची बाल-बाल बच गई है। बंदर के अचानक हमले के बाद क्षेत्र में खौफ का माहौल है। आरओ भराड़ी रमेश चंद ने बताया कि
बंदर के हमले से महिला के घायल होने की जानकारी अभी मिली है। प्रदेश सरकार ने घुमारवीं तहसील में बंदरों को मार गिराने की परमिशन दे दी है, जिसके तहत लोगों की कमेटी बनाई जाएगी। इसके लिए बंदर को मारने के लिए सरकार 500 रुपए भी देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App