घुमारवीं में पांच नई सड़कों को 32 करोड़

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

घुमारवीं —  मुख्य संसदीय सचिव (वन)  राजेश धर्माणी ने बताया कि घुमारवीं क्षेत्र में विधायक प्राथमिकता के तहत पांच नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 32.11 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। सीपीएस ने बताया कि पडयालग-डोहरी-मरयाणी-पट्टा-दख्यूत सड़क के निर्माण पर 4.16 करोड़, मैहरन-नैण-टकरेहड़ा सड़क पर 2.52 करोड़, कांगरी-कोट वाया बल्ली सड़क पर 1.28 करीड़, मुख्य सड़क दधोल-हटवाड़ पर 14.68 करोड़ तथा मोहड़ा-सुनाली-गालियां-शुक्र खड्ड सड़क के निर्माण पर 3.58 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि इस बारे डीपीआर प्रदेश सरकार के योजना विभाग द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर अंतिम स्वीकृति हेतु नाबार्ड को भेज दी गई हैं। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत  लगभग 44 किलोमीटर लंबी सड़कों के सुधारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर आगामी वित्त वर्ष के दौरान 20.40 करोड़ रुपए की धन राशि व्यय की जाएगी।  इसी वित्त वर्ष से इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण  को लेकर टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर आगामी वित्त वर्ष से कार्यों को आरंभ कर शीघ्र पूर्ण कर लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्य ससंदीय सचिव राजेश धर्माणी ने बताया कि 2.36 किलोमीटर जुनाला-गालियां सड़क को पक्का करने पर 68.33 लाख रुपए 2.60 किलोमीटर दधोल-जरोड़ा सड़क को पक्का करने तथा नालियों इत्यादि के कार्य पर 70.36 लाख,  छह किलोमीटर लंबी डंगार-बरोटा सड़क के सुधारीकरण तथा नालियों इत्यादि के कार्य पर 2.96 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। निहारी-कल्लर सड़क के सुधारीकरण तथा नालियों इत्यादि के कार्य पर 2.34 करोड़, पलासला-पनियाला  सड़क के सुधारीकरण तथा नालियों इत्यादि के कार्य पर 5.22 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि बरठीं-पलासला सड़क के सुधारीकरण तथा नालियों इत्यादि के कार्य पर 3.78 करोड़ , बाड़ां दा घाट-सलाओं सड़क के सुधारीकरण तथा नालियों इत्यादि के कार्य पर 1.87 करोड़, जंदोट-बम्म सड़क के सुधारीकरण तथा नालियों इत्यादि के कार्य पर 2.81 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त  डंगार-बद्धाघाट वाया चोखणां सड़क के सुधारीकरण व नालियों के निर्माण पर 3.05 करोड़, जबकि पनोह-टकरेहड़ा-घुमारवीं सड़क के सुधारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा नालियों इत्यादि के निर्माण कार्य पर 5.32 करोड़ रुपए की धनराशि आगामी वित्त वर्ष के दौरान व्यय की जाएगी ताकि लोगों को दिक्कत न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App