चंबा में अब बर्फ ‘भारी’

By: Jan 8th, 2017 12:07 am

newsnewsचंबा — मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी जिले के सभी एसडीएम को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह अपने उपमंडलों में पूरी एहतियात बरतें और किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें। उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने कहा कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आगामी दो दिनों में चंबा जिला में भी भारी बारिश और ऊपरी इलाकों में हिमपात होगा। इसके चलते भू-स्खलन और हिमस्खलन की आशंका है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे एहतियात के साथ ही घरों से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि आज सुबह से चंबा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि बिजली, पानी और परिवहन जैसी सेवाओं को सुचारु रखने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि जिला के सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने उपमंडलों से संबंधित रोजाना रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजेंगे। उन्होंने बताया कि चंबा-पठानकोट सड़क मार्ग यातायात के लिए खुला है जबकि जिले के संपर्क मार्ग अलग-अलग जगहों पर बाधित हुए हैं। इन्हें बहाल करने के प्रयास जारी है। बहरहाल, जिला में मौसम के बिगडे़ मिजाज के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को आवाजाही में एहतियात बरतने को कहा है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App