चाकू से गोदे बद्दी के युवक

By: Jan 2nd, 2017 12:01 am

नववर्ष की पूर्व संध्या पर पंचकूला सेक्टर-पांच में वारदात

बीबीएन – बद्दी के दो युवकों पर पंचकूला के सेक्टर-पांच में शनिवार देर रात अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दीपक कुमार (21) ठेड़ावासी (बद्दी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरशद उर्फ जोंटी (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का पंचकूला के सेक्टर-छह स्थित जनरल अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक खरीददारी व न्यू ईयर की पार्टी के लिए पंचकूला आए थे, वहीं पार्किंग एरिया में अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावर ने चाकू से बद्दी के ठेड़ा निवासी युवक को मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसे बचाने आया हररायपुर का युवक घायल हो गया। पंचकूला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है, जबकि परिजन बेसुध हैं। फिलहाल पुलिस के हाथ आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस आरोपियों तक पहंुचने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।  पुलिस ने कातिलों को पकड़ने के लिए नाके भी लगाए, लेकिन आरोपी पकड़े नहीं जा सके। बताया जा रहा है कि शनिवार रात पंचकूला सेक्टर-पांच के हाइड इन क्लब में नए साल की पार्टी चल रही थी। पार्टी खत्म होने के बाद जब दीपक बाहर आया तो  पार्किंग में कुछ लड़कों का विवाद चल रहा था। इसी बीच हमलवारांे के निशाने पर बद्दी के दोनों युवक आ गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपक की छाती, पेट और कमर पर वार किए गए, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अरशद की पीठ पर तीन बार चाकुओं से वार किया गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पंचकूला सेक्टर-पांच थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि देर रात कुछ युवकों ने बद्दी के रहने वाले दीपक एवं अरशद पर हमला कर दिया। इसमें दीपक की मौत हो गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। एसीपी हैडक्वार्टर पंचकूला मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरतार कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App