चार वर्षों में 168 स्वास्थ्य संस्थान खोले

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

सोलन  —  प्रदेशवासियों को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से वर्तमान राज्य सरकार ने गत चार वर्षों में 168 नए स्वास्थ्य संस्थान खोले हैं अथवा स्तरोन्नत किए हैं। इन नए स्वास्थ्य संस्थानों में विभिन्न श्रेणियों के 2427 पद सृजित किए गए हैं, ताकि लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। यह जानकारी शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा कसौली विधानसभा की जाड़ली ग्राम पंचायत के गांव ग्रोणघाटी तथा ग्राम पंचायत शडि़याणा में दी गई। विभाग की ओर से जयश्वरी लोक नृत्य कलामंच ठियोग के कलाकारों ने लोगों को जानकारी दी कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा गत चार वर्षों में चिकित्सकों के 550 पद और विशेषज्ञ चिकित्सकों के 60 पद भरे गए हैं। इनके माध्यम से लोगों को उनके घर-द्वार के समीप श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं। ग्रामीणों को बताया गया कि प्रदेश सरकार लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में शीघ्र अतिशीघ्र एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने जननी एक्सप्रेस 102 सेवा आरंभ की है। यह सेवा गर्भवती महिलाओं तथा प्रसव उपरांत माता एवं शिशु को अस्पताल से घर तक सुरक्षित एवं निःशुल्क पहुंचा रही है। अभी तक 88,616 लाभार्थियों ने इस सेवा का लाभ उठाया है। कलाकारों ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के प्रयासों से सिरमौर जिले में 190 करोड़ रुपए व्यय कर मेडिकल कालेज स्थापित किया जा चुका है। चंबा तथा हमीरपुर जिलों में 190-190 करोड़ रुपए खर्च कर मेडिकल कालेज खोले जा रहे हैं। शिमला स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान का एक और परिसर निर्मित किया जाएगा। कांगड़ा स्थित डा. राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय में सभी विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। पूजा कलामंच सरयांज के कलाकारों ने अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मान के गांव मानका ज्यालंग तथा ग्राम पंचायत भूमति के गांव जमरोटी में लोगों को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App