चिटफंड कंपनी के खिलाफ मोर्चा

By: Jan 10th, 2017 12:15 am

पर्ल्स ग्रुप में पैसा डूबने पर लोगों ने विधायक से की शिकायत

newsशाहपुर –  पीएसीएल लिमिटेड (पर्ल्स ग्रुप) में फंसी लाखों की धनराशि ने लोगों की नींद हराम कर दी है, जिससे वे अपने एजेंटों के दर खटखटाते थक चुके हैं। जिस खून-पसीने की कमाई की बढ़ोतरी के हसीन सपने उन्होंने देखे थे, अब वह धनराशि ब्याज तो क्या मूल भी न मिल पाने से उपभोक्ताओं को होश फाख्ता हो गए हैं। उपभोक्ता अब एजेंटों से अपनी  कमाई की मांग लगातार करने लगे हैं, जिससे दुखी होकर एजेंट भी कंपनी से संपर्क साधने में लगातार विफल होने से अधीर हो चुके हैं। अपने स्तर पर उक्त कंपनी से अधूरी जानकारी मिलने व उपभोक्ताओं की राशि का भुगतान न होने के कारण परेशान व लाचार एजेंटों ने भी ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी आर्गेनाइजेशन ग्रुप की स्थापना कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का मंच तैयार कर लिया है ।  इसी कड़ी में सोमवार को उक्त संस्था की हिमाचल प्रदेश महिला अध्यक्ष किरण शर्मा की अगवाई में अध्यक्ष रविंद्र कुमार, सुनीता चौधरी, उपाध्यक्ष नीतल कुमार, सचिव दिनेश कुमार, मीडिया सलाहकार बुद्धि सिंह सहित रमेश चंद, मुंशी राम, श्रेष्ठा देवी, अनीता, ठाकुर शेर सिंह, बाबू राम, केहर सिंह, प्रीतम चंद, जगदीश चंद, डोली, विद्या चंद्र लगेह, कमलेश, विनय, शुखां देवी, चंदो राम, चरण सिंह आदि ने शाहपुर की विधायक सरवीण चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सुख समय में कंपनी द्वारा लोगों को उनकी जमा राशि के बदले किए गए भुगतान व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सरकार द्वारा दिए गए सम्मान के साथ-साथ अब उक्त कंपनी द्वारा लोगों को राशि का भुगतान न करने पर लोगों के साथ-साथ उन्हें पेश आ रही दिक्कतों का भी ब्यौरा दिया गया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से शाहपुर की विधायक से मांग की है कि उनकी आवाज को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाए, ताकि समस्या का समाधान हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App