जाड़े में भी बूंद-बूंद को तरसे लोग

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

परवाणू —  परवाणू के साथ लगती ग्राम पंचायत टकसाल में इन दिनों पेयजल समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टकसाल पंचायत के लोगों को पानी की सप्लाई करीब चार से पांच दिन बाद मिल रही है, जिसके कारण लोगों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी न मिलने के कारण पंचायत के लोगों को मजबूरन प्राकृतिक स्रोतों पीने के पानी से गुजारा करना पड़ रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि आजकल हो रही बारिश के बावजूद भी पेयजल समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। बारिश होने से मौजूदा समय में पानी के स्रोतों में पानी की कोई भी कमी नहीं है, लेकिन इसके बावजदू भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिला पा रहा है। वहीं दूसरी ओर विभाग कि मानें तो विभाग के पास पर्याप्त की-मेन न होने के कारण ये समस्या आ रही है। पानी न मिलने को लेकर ग्रामवासियों ने मंगलवार को खादी बोर्ड के चेयरमैन रमेश चौहान से भी विभाग की शिकायत की है और यदि आने वाले दिनों में पानी की सप्लाई नहीं हुई तो जिला उपायुक्त कार्यालय सोलन का घेराव करने के साथ-साथ आईपीएच मंत्री से इस बारे में विभाग की शिकायत करने का निर्णय लिया है। इस पर आईपीएच विभाग गढ़खल-कसौली के जेई नीम चंद महाजन का कहना है कि पिछले दिनों टकसाल गांव में पाइप लाइन टूट जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई थी, परंतु अब पाइप लाइन सही कर दी है और कुछ दिन पहले किसी व्यक्ति ने विभाग के कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद से कर्मचारी काम पर नहीं आ रहा है और विभाग के पास कर्मचारियों की भी कमी है, जिसके कारण पानी की सप्लाई नहीं हुई।

लोगों ने दी की-मैन को मारने की धमकी

टकसाल पंचायत में पेयजल समस्या हो जाने के कारण गुस्साए लोगों ने की-मैन को मारने की धमकी दी है, जिससे विभाग के की-मैन डर गए है और पानी खोलने जाते है तो घबरा रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App