…जोरा-जोरी गन्ने के खेत में

By: Jan 7th, 2017 12:40 am

रंगरलियां मनाते धरे युवक-युवती, ग्रामीणों ने बिठाई पंचायत

newsहरोली –  पंजाबी गायक बब्बू मान द्वारा गाए गए गाने ‘मिलणा होवे जे पैली उमरे कुड़ी नू सेफ जगह नी कोई कमांद (गन्ने का खेत) वरगी’ के बोल उस समय झूठ साबित हुए जब एक युवक-युवती को गन्ने के खेत में रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा गया। उक्त वाक्या जिला के एक गांव का है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक-युवती एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे। रोजाना फोन पर बात भी होती थी। इस दौरान युवक की नौकरी विदेश में लग गई, जिस दिन युवक ने विदेश रवाना था उससे से एक दिन पहले दोपहर को ही युवक ने युवती को मिलने के लिए कमांद (गन्ने का खेत) में बुलाया। इस दौरान दोनों युवक-युवती दोपहर करीब अढ़ाई बजे रंगरलियां मना रहे थे तो गांव की ही एक महिला खेत में गोबर फेंकने आई। इस दौरान उसने उसने युवक-युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पाया। महिला ने अन्य ग्रामीणों को इस वाक्या की जानकारी दी, वहीं युवक पहले ही मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। बाद में पंचायत में ग्रामीणों ने युवती के परिजनों को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन गांव में किराए के मकान में रहते हैं। वहीं, युवती के परिजनों ने अपनी बेटी की भी पिटाई की। बहरहाल, इस तरह का मामला सामने आने के बाद जिला में चर्चा बना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App