झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान

By: Jan 17th, 2017 12:02 am

मंत्री अनिल विज जन संबोधन में बोले जल्द पूरा होगा 710 बेड के अस्पताल का निर्माण   

अंबाला— हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है। साथ ही हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां परिवार नियोजन के लिए उपलब्ध साधनों में गर्भनिरोधक टीके को भी शामिल किया गया है। श्री विज ने बताया कि हरियाणा पिछले वर्ष से देश के उन चुनिंदा चार राज्यों में शामिल हो गया है, जहां टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत रोटावायरस वैक्सीन की भी निःशुल्क शुरुआत की गई है। स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि यह वैक्सीन बच्चों को डायरिया से सुरक्षित रखती है और इसकी एक डोज पर लगभग तीन हजार रुपए खर्च होते हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए जहां अस्पतालों में 570 आवश्यक दवाइयां मुफ्त दी जा रही हैं, वहीं दो वर्षों के दौरान राज्य के 10 अस्पतालों, 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा 30 भवनों की मरम्मत भी की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के चार अस्पतालों, 13 सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्रों व दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के दो अस्पतालों, तीन मेडिकल कालेजों में एमआरआई तथा चार अस्पतालों व तीन मेडिकल कालेजों में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। ह्दय संबधी रोगों के इलाज की सुविधा जिला अस्पतालों में उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश के चार अस्पतालों में कैथ लैब स्थापित की जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में द्वितीय स्तर की सर्जरियां निःशुल्क की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 73 निःशुल्क मूलभूत प्रयोगशाला जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड तथा ईसीजी के साथ-साथ मुफ्त रैफरल परिवहन इंडोर उपचार सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 21 प्रकार की विभिन्न दंत चिकित्सा प्रक्रियाओं के साथ विभिन्न प्रकार के 231 ऑपरेशन भी निःशुल्क किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला के बाडसा में 710 बिस्तरों के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा उत्तरी हरियाणा में कैंसर के उपचार की सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सिविल अस्पताल अंबाला छावनी परिसर में केंद्र सरकार के सहयोग से कैंसर टर्सरी केंद्र भी स्थापित किया जाएगा, जिस पर लगभग 40 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App