झूठ बोल रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा

By: Jan 14th, 2017 12:05 am

शिमला – जिला कांग्रेस समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुमान सिंह व लोकपाल छाजटा, महासचिव  देवेंद्र सावंत व मदन मोहन शक्तान तथा सचिव भूपेश पानेट व यशोधर तांटा ने पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता नरेंद्र बरागटा द्वारा सीए स्टोर पर दिए बयान को सफेद झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा कि बरागटा का बयान सच्चाई से बिलकुल विपरीत है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि फरवरी, 2014 में केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी, उस समय प्रदेश के लिए ऐपिडा की तकनीकी कमेटी द्वारा सात परियोजनाएं स्वीकृत की गई थीं। मई, 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार आई और उसके उपरांत 18 महीनों तक इन परियोजनाओं पर कुंडली मार कर बैठी रही। अक्तूबर, 2015 में इन सात परियोजनाओं में से तीन परियोजनाएं सीए स्टोर खड़ा पत्थर, चुराह तथा पतली कूहल को स्वीकृत किया गया, लेकिन साथ ही इन परियोजनाओं पर 40 प्रतिशत वित्तीय सिक्योरिटी/बैंक गारंटी जमा करने की शर्त भी लगा दी, जबकि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान ऐपिडा के द्वारा हिमाचल को 37 करोड़ रुपए की लागत की 11 परियोजनाएं बिना किसी वित्तीय सिक्योरिटी व बिना बैंक गारंटी के स्वीकृत की गई थीं। इन सभी नेताओं ने कहा कि नरेंद्र बरागटा प्रदेश के एकमात्र ऐपिडा निदेशक हैं और पूर्व में भी दस वर्ष तक बागबानी मंत्री रहते हुए एचपीएमसी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें भलीभांति पता था कि एचपीएमसी की वित्तीय स्थिति सही नहीं है, इसके बावजूद एक सोची समझी साजिश के तहत 40 प्रतिशत बैंक गारंटी की शर्त रखी गई। यह जानते हुए कि एचपीएमसी वित्तीय सिक्योरिटी/बैंक गारंटी नहीं दे पाएगी और ये परियोजनाएं स्वयं रद्द हो जाएंगी। कांग्रेस नेताओं ने गुम्मा स्थित कार्टन फैक्टरी को बेचने पर बरागटा द्वारा दी जा रही मानहानि की धमकियों पर स्पष्ट किया कि मंडल कांग्रेस उनकी धमकियों से डरने वाली नहीं है और वे सच्चाई को लोगों के सामने लाने से पीछे नहीं हटेंगे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा द्वारा यदि भविष्य में भी इस तरह लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई तो वे इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App