ट्राइबल के कैश पर मौसम का बैरियर

By: Jan 4th, 2017 12:01 am

रोहतांग पार खराब मौसम ने स्पीति-पाांगी नहीं पहुंचने दी करोड़ों की राशि

भुंतर – नोटबंदी से कैशलैस हुए ट्राइबल जिलों के लिए हेलिकाप्टर से भेजा जा रहा करोड़ों का कैश खराब मौसम ने वापस लौटा दिया है। मंगलवार को कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर से लाहुल-स्पीति और चंबा के ट्राइबल एरिया के लिए हेलिकाप्टर के कैश ले जाने का क्रम आरंभ हुआ, लेकिन ऐन मौके पर मौसम के अड़ंगे ने हेलिकाप्टर को कैश सहित लौटने को विवश कर दिया। नोटबंदी के ऐलान के बाद कुल्लू सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच रोड नेटवर्क के जरिए कैश को पहुंचाया जा रहा है ,लेकिन ट्राइबल एरिया में कैश को पहुंचाने के लिए अब हेलिकाप्टर का सहारा है। लाहुल-स्पीति और चंबा-पांगी में नोट की किल्लत से लोगों के परेशान होने की सूचना है, जिसके बाद सरकार ने मंगलवार को हेलिकाप्टर से यहां के बैंकों में पहुंचाने का निर्णय लिया। भुंतर एयरपोर्ट से पहले केलांग के बैंकों के लिए स्टींगरी हेलिपैड मंे कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 18 करोड़ की कैश को उतारा गया,लेकिन उदयपुर के लिए जब हेलिकाप्टर निकलने की तैयारी करने लगा तो मौसम के तेवर खराब हो गए। मजबूरन उदयपुर पहुंचाई जाने वाली कैश को भी केलांग में ही उतार यहां से आगे रोड ने टवर्क के जरिए ले जाने का विकल्प बैंक प्रबंधकों को अपनाना पड़ा। वहीं दोपहर बाद पंागी के लिए हुई उड़ान भी मौसम की चपेट में आ गई और कैश को नहीं पहुंचा पाई। लिहाजा कैश की आस लगाए पांगी और स्पीति के लोगों को निराशा हाथ लगी। कुल्लू के हवाई उड़ान सेवा समिति के प्रभारी योग राज धीमान ने बताया कि लाहुल और पंागी के लिए कैश को हेलिकाप्टर के जरिए ले जाना था ,लेकिन खराब मौसम के कारण पांगी की उड़ान प्रभावित हुई है। बहरहाल, ट्राइबल एरिया के बैंकों के लिए पहुंचाई जाने वाली करोड़ों की कैश को खराब मौसम ने रोक दिया।

हवाई सफर के लिए पंजीकरण शुरू

भुंतर एयरपोर्ट से लाहुल-स्पीति और पांगी के लिए होने वाली हेलिकाप्टर उड़ानों के लिए हवाई सेवा समिति ने पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। हवाई उड़ान सेवा समिति के प्रभारी योग राज धीमान ने बताया कि करीब 40 यात्रियों ने भुंतर से ट्राइबल एरिया के लिए होने वाली उड़ानों की बुकिंग करवाई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App