ठंड से ठिठुरा पूरा उत्तर भारत

By: Jan 8th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में बर्फबारी से पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड का असर बढ़ गया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह बारिश ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। बारिश और बदले मौसम की वजह से 70 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई व 16 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया और सात ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे आफिस आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पंजाब-हरियाणा में भी बारिश हुई। उधर, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पिछले चार दिनों से जारी भारी बर्फबारी के कारण देश के बाकी हिस्सों से कश्मीर का संपर्क टूट गया है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर पारा शून्य डिग्री से नीचे चला गया है, जबकि गुलमर्ग प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। एक तरफ बर्फबारी और दूसरी तरफ पीर पंजाल पर्वत शृंखला के कुछ स्थानों पर भू-स्खलन के चलते सड़कें बंद हो गई हैं। ऐसे में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाई-वे लगातार दूसरे दिन बंद भी रहा। साथ ही भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी विमानों का आवागमन बंद हो गया है। इसी बीच कश्मीर घाटी में बारिश और भारी हिमपात के बाद अगले 24 घंटों के दौरान फिर तेज बारिश और भारी हिमपात होने का अनुमान है।  मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अधिकतर स्थानों पर बर्फीली हवाएं चलने के आसार जताए हैं।

उत्तराखंड भी कांपा

देहरादून — उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने से केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत राज्य की ऊंची पहाडि़यों और देहरादून जिला के मसूरी व चकराता में भी जमकर हिमपात होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को हिमपात और अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी हिमपात की चेतावनी दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App