ठियोग के 31 रूट अब भी बंद

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

ठियोग  – बर्फबारी के बाद ठियोग में यातायात व्यवस्था इतनी चरमरा गई है कि 35 में से मात्र चार रूट पर बसों की आवाजाही हो रही है। वहीं 31 रूट अब भी नौवे दिन बंद है और यहां के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है, जबकि इसके अलावा शनिवार से शिमला से चौपाल के लिए बसों की आवाजाही को शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार शाम को शिमला से दो बसें ट्रा्रयल पर चौपाल भेजी गई थीं, जो कि चौपाल तक पहुंच गई थीं, जिसके बाद शनिवार से चौपाल नेरवा के लिए यातायात को सुचारू कर दिया गया है। ठियोग में सबसे अधिक समस्या बिजली पानी व यातायात को लेकर आ रही है। ठियोग के कुछेक इलाकों में अभी भी नौवें दिन बिजली की सप्लाई को सुचारू नहीं किया जा सका है, जिससे कि अब भी कुछ गांव अंधेरे में है, जबकि ठियोग की ग्रामीण सड़कों में मात्र टिक्करी, कलगांव, टाली, शड़ी, कदराल, कोटी, धरमाई के लिए बसों की आवाजाही को शुरू किया जा सका है, जबकि बाकी सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। शनिवार को ठियोग की अन्य सड़कों पर यातायात सामान्य हो गया था, लेकिन इन सड़कों पर बड़े वाहनों को नहीं भेजा रहा। इसके अलावा मतियाना से बड़ागंाव के लिए कई क्षेत्रों को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क के यातायात के लिए न खुलने से स्थानीय लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मतियाना से बड़ागंाव के लिए 75 किलोमीटर के सफर में ठियोग डिवीजन के तहत आने वाले 25 किलोमीटर रोड से बर्फ को हटा दिया गया है, जबकि यहां से आगे रोड अभी पूरी तरह से क्लीयर नहीं हो पाया है। ठियोग पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता अजय कपूर ने बताया कि उन्होंने 25 किलोमीटर थाथल तक सड़क को पूरी तरह से साफ कर दिया है। यहां से आगे कुमारसैन पीडब्ल्यूडी के तहत रोड़ आता है, जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इसको खोलने के लिए निजी मशीनों को लगाकर रोड को यातायात के लिए खोल दिया गया था। उधर, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक केआर औहटा ने बताया कि रोड अभी भी पूरी तरह से साफ  नहीं है, जिस कारण रूट पर बस को नहीं भेजा जा सकता है । उन्होंने बताया कि अभी पीडब्ल्यूडी की ओर से भी रोड का फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है, जिस कारण रूट पर तब तक बस को नहीं भेजा जा सकता, जब तक विभाग रोड से पूरी तरह से बर्फ को न हटा ले उन्होंने बताया कि जैसे ही रोड साफ  हो जाएगा शीघ्र रूट पर बस भेज दी जाएगी। यहां बस की और कोई वैकल्पिक सुविधा भी नहीं है, जिस कारण लेागों को ठियोग या मतियाना पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भेखलटी मशोबरा सड़क पर भी बडे वाहनों की आवाजाही अभी शुरू नहीं की जा सकी है, जिससे कि यहां पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार तक ठियोग में यातायात कुछ सामान्य होता नजर आया है और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बसों की आवाजाही धीरे धीरे शुरू हो चुकी है।  शनिवार को ठियोग के सैंज धमांदरी कलगांव कदरावल टाली टिकरी के अलावा अन्य रूट पर बसों को भेजा गया है, जो अपने गंतव्य तक पहुंची हैं। इसके अलावा ठियोग में बिजली व पानी की समस्या अभी भी बरकरार है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App