डिवेलपमेंट प्लान पर बनाई रणनीति

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

हमीरपुर – सांसद आदर्श गांव योजना के तहत चयनित हमीरपुर उपमंडल के अणु के विकास के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए शनिवार को ग्राम सभा की बैठक भी आयोजित की गई। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। डीआरडीए उपनिदेशक सजीत ठाकुर ने बताया कि ग्राम सभा की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने वार्ड के विकास कार्यों का प्लान तथा सुझाव रखे। वहीं विभागीय अधिकारियों ने भी इस बारे अपने-अपने विभागों से संबंधित डिवेलपमेंट प्लान पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि उपायुक्त मदन चौहान की ओर से सभी विभागीय अधिकारियों को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि सांसद आदर्श गांव योजना का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। अणु गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में ग्राम सभा के माध्यम से विलेज डिवेलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। सभी विभागीय अधिकारियों ने विभागों से संबंधित गांव का बेसलाइन सर्वे भी किया गया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त मदन चौहान की ओर से बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं के लिए शिक्षा विभाग शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसूति के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा गांव में संपर्क मार्गों की उचित रखरखाव के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पशुपालन विभाग के अधिकारियों को डेयर फार्मिंग, बागबानी तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को खेतीबाड़ी की बेहतर संभावनाओं के लिए आवश्यक प्लान तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अणु गांव को दो वर्षों के लिए सांसद आदर्श गांव योजना के तहत चयनित किया गया है तथा इसमें सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे करने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आदर्श गांव योजना के तहत भविष्य में ग्राम सभा की विशेष बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App