डेढ़ टन बिग पिकअप यूनियन का होगा गठन

By: Jan 29th, 2017 12:05 am

बद्दी – हिंद मजदूर सभा की बैठक झाड़माजरी में हिंद मजदूर सभा के मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र डोगरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हिंद मजदूर सभा के प्रदेशाध्यक्ष मेला राम चंदेल विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में जहां बीबीएन में आ रही कामगारों की समस्याओं पर चर्चा हुई, वहीं हिंद मजदूर सभा ने बीबीएन में डेढ़ टन बिग पिकअप यूनियन के गठन का निर्णय लिया, ताकि यूनियन के नाम पर कुछ यूनियनों द्वारा वसूले जा रहे महंगे दामों पर शिकंजा कसा जा सके, वहीं क्षेत्र के युवाओं को भी रोजगार के अवसर मुहैया हो सके। जानकारी देते हुए हिंद मजदूर सभा के प्रदेश महासचिव राजू भारद्वाज ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से निर्णय लिया गया कि बीबीएन में डेढ़ टन बिग पिकअप यूनियन का गठन किया जाएगा, जिसके लिए कार्यालय बद्दी व नालागढ़ के मध्यस्थ स्थान मलपुर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस डेढ़ टन पिकअप गाड़ी के बजन उठाने की क्षमता 15 क्विंटल होगी, जिससे उद्योगपतियों को 15 क्विंटल तक सामान के लिए बड़ा टैंपों व ट्रक नहीं भेजना पडे़गा। इससे जहां क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं उद्योगपतियों को भी फायदा होगा। इसके अलावा बैठक में बीबीएन के उद्योगों में घट रही हिमाचलियों की संख्या, ठेकेदारी प्रथा, पीएफ व ईएसआईसी व अन्य  समस्याओं पर चर्चा हुई व ऐसे उद्योगों को घेरने की रणनीति बनाई गई, जो अपने फायदे के लिए कामगारों को ठग रहे हैं। हिंद मजदूर सभा के प्रदेशाध्यक्ष मेला राम चंदेल ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि कुछ उद्योग सरकार द्वारा तय मिनिमम वेतन छह हजार भी कामगारों को नहीं दे रहे हैं व श्रम विभाग भी चुपी साधे हुए हैं, जिनकी लिस्टें बनाकर सरकार को भेजी जाएगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कप्पा, जिला महासचिव राजु ारद्वाज, मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र डोगरा, जिला महासचिव राजू भारद्वाज, गुरदयाल दयाली, रविंद्र ठाकुर, गुरदास चंदेल, संजीव ठाकुर, रणजीत ठाकुर, अवतार ठाकुर, रघुवीर, संजीव चंदेल, हुकम सिंह ठाकुर व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App