तस्करी पर अफसर धरा

By: Jan 8th, 2017 12:02 am

अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया बीएसएफ का पूर्व अधिकारी

अमृतसर— अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने शनिवार को बीएसएफ  के एक पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जिन पर भारत में हेरोइन तस्करी के आरोप हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए आईजी फारुकी ने बताया कि पिछले दिनों बीएसएफ और काउंटर इंटेलिजेंस की ओर से एक आरोपी को पकड़ा गया था, जिसके पास से पांच किलो हेरोइन बरामद की गई थी। वहीं एक पूर्व कांग्रेस नेता के बेटे को भी काउंटर इंटेलिजेंस ने पकड़ा था। उसी की निशानदेही पर अब काउंटर इंटेलिजेंस ने बीएसएफ के एक पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो कि इस तस्करी के पीछे था।  श्री फारुकी ने बताया कि उस बीएसएफ  अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दस जनवरी तक उसका रिमांड हासिल कर लिया है। बीएसएफ की कारगुजारी पर सवालिया निशान के बारे में बोलते हुए फारुखी ने कहा कि बीएसएफ  के पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया है, लेकिन हम सारी फोर्स को उसी नजर से नहीं देख सकते। उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति असिस्टेंट कमिश्नर की पोस्ट पर तैनात था और उसने 2007 में वीआरएस ले ली थी। इससे पहले वह बार्डर एरिया अमरकोट में जी ब्रांच का अधिकारी था। शायद तभी से वह पाकिस्तान तस्करों के संपर्क में आया होगा और पूछताछ के दौरन और खुलासे होने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App