तीन दिन में तैनात करो कर्मचारी

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

ऊना – उपायुक्त ऊना विकास लाबरू की अध्यक्षता में शनिवार को बंगाणा विकास खंड के तहत दूरदराज ग्राम पंचायत बोहरू के राजकीय उच्च विद्यालय चुरड़ी के प्रांगण में जिला स्तरीय प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सड़क, पानी, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्व इत्यादि से जुड़े लगभग 60 मामले आए। इनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया। शिविर में ग्राम पंचायत बोहरू के अंतर्गत गांव चुलहड़ी में आंगनबाड़ी भवन, महिला मंडल भवन, पशु डिस्पेंसरी के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का मामला स्थानीय पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा रखा गया। इस पर उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जमीन मुहैया करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिविर में पटवार खाना चुलहड़ी में लंबे समय से रिक्त चल रहे पटवारी के पद को लेकर मामला प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त ने स्थानीय लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए नियमित पटवारी नियुक्त होने तक तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुलहड़ी व चौकाठ में रिक्त पदों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में तीन-तीन दिन के लिए स्टाफ की स्थायी तैनाती होने तक वैकल्पिक तौर पर कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन फार्मासिस्ट की तैनाती करने के निर्देश जारी किए। शिविर के दौरान उपायुक्त विकास लाबरू ने प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय 400 व 800 मीटर की दौड़ जीतने वाली टांडा गांव की जमा एक कक्षा की छात्रा प्रिया को पांच हजार रुपए का चेक बतौर प्रोत्साहन राशि प्रदान किया। इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा दिलेराम धीमान, डीएसपी कुलविंद्र सिंह, सीएमओ डा. प्रकाश दडोच, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, पीओ डीआरडीए राजेंद्र गौतम, डीएफएससी एलएस कनेट, जिला रोजगार अधिकारी रमेश कटोच, उपनिदेशक पशुपालन डा. अशोक सखूजा, अरविंद गुलेरिया, एचआर गुलेरिया, उर्मिला देवी, राकेश कुमार, जसवंत, रमेश चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App