तीन बीघा भूमि पर गोशाला का निर्माण

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

नालागढ़  – नगर परिषद द्वारा निर्मित गोसदन के लिए बीबीएनडीए द्वारा जारी पांच लाख धनराशि का चेक मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने परिषद पदाधिकारियों को सौंपा। नगर परिषद द्वारा नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप ही तीन बीघा भूमि पर गोशाला का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग व बीबीएनडीए के सीईओ ललित जैन ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी है। जानकारी के अनुसार नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर एचआरटीसी वर्कशॉप के पीछे तीन बीघा भूमि पर नगर परिषद शहर के आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए गोसदन निर्मित कर रही है, जिससे आवारा पशुओं से महिलाओं, बुजुर्गों व स्कूली बच्चों को दो चार नहीं होना पड़ेगा। बता दें कि शहर में आवारा पशुओं की संख्या इतनी बढ़ गई है कि वह शहर की सड़कों पर अपना डेरा जमा देते है, वहीं यह आवारा पशु हर समय बड़ी दुर्घटना के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए है। सुबह व शाम के समय लोग अपने कामकाजों से निकलने वाले लोग हमेशा ही इनसे दो-चार होते है और पशुओं के आतंक से कई बार लोगों को चोटें तक पहंुची है और पशुओं की लड़ाई में कई लोग घायल तक हो चुके है। आवारा पशु लड़ाई के दौरान तोड़फोड़ के दौरान संपत्ति को नुकसान पहंुचाते है। परिषद अब इन आवारा पशुओं को एक स्थान पर गोसदन में रखेगी, जिससे लोगों की समस्या का स्थायी समाधान होगा। बीबीएनडीए के सीईओ ललित जैन ने कहा कि बीबीएडीए समूचे बीबीएन के विकास के प्रति कृतसंकल्प है और नित नई योजनाएं क्रियान्वित करके क्षेत्र का विकास करवाया जा रहा है। नप अध्यक्ष महेश गौतम ने गोसदन निर्माण के लिए पांच लाख की धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री व बीबीएनडीए का आभार जताया और कहा कि गोसदन में आवारा सांडों के रखने का भी प्रबंध किया जाएगा, ताकि लोग इनसे भी निजात पा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App