थाच में तूफान से उड़ी दूसरी मंजिल की छत

By: Jan 29th, 2017 12:07 am

NEWSचैलचौक  – रोहांडा पंचायत के थाच गांव में शुक्रवार रात्रि आए तूफान से एक मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे मकान मालिक को दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार रोहाड़ा पंचायत में शुक्रवार मध्यरात्रि करीब दो बजे ठंडी और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं और हवाओं ने तूफान का रूप धारण कर लिया, जिससे गांव के हेमचंद पुत्र लाला राम के मकान की छत उड़कर नीचे गिर गई।  मकान मालिक हेमचंद ने बताया कि उसने हाल ही में अपने मकान की दूसरी मंजिल पर स्टील चद्दरों की छत डाली हुई थी। शुक्रवार रात्रि अचानक आए तूफान के कारण छत पूरी तरह बिखरकर क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि छत बनवाने के लिए दो लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च हुई है। मौके पर गए रोहांडा पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद, थाच वार्ड की सदस्य चंद्रकांता और हलका पटवारी नरेश कुमार ने मौका पर जाकर नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट सुंदरनगर प्रशासन को प्रेषित कर दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App