दून के विधायक के आवास पर हमला

By: Jan 8th, 2017 12:03 am

newsबीबीएन— दून के विधायक चौधरी रामकुमार के घर पर पंजाब निवासी व्यक्ति द्वारा हमला कर लग्जरी कारों के शीशे तोड़ने व गाली-गलौज का मामला प्रकाश में आया है। हमलावर ने विधायक की महंगी ऑडी क्यू-7 व शेवरेले की क्रूज कार के आगे वाले शीशे तोड़ दिए। हमलावर आरोपी ने हमले के साथ-साथ विधायक व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। बद्दी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 451, 427, 504, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुएआरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यहां उल्लेखनीय है कि यह दून विधायक चौधरी रामकुमार पर दूसरी मर्तबा हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में दून विधायक के पीए पंकज शर्मा पुत्र उमा शंकर निवासी शिमला ने बयान दर्ज करवाया कि दिन में करीब 3:25 के करीब  वह, चालक गुरमीत सिंह, अशोक कुमार तीनों विधायक के आवास पर उपस्थित थे, तभी विधायक के आवास की पिछली ओर से छोटे गेट के रास्ते से एक व्यक्ति अंदर आया। व्यक्ति के हाथ में डंडा था और उसने विधायक की ऑडी कार (एचपी 12एच-0017) व शेवरेले  की क्रूज कार ( एचआर 49वी-7171) के अगले शीशे तोड़ दिए। तभी तीनों ने इसे रोका तो यह विधायक व उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां देते हुए गाली-गलौज करने लगा। पकड़ने पर व्यक्ति ने अपना नाम सुरजीत सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी फतेहगढ़, समराला बताया जो कि हरि सिंह निवासी संडौली के पास बतौर ड्राइवर तैनात है। एसपी बद्दी बशेर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, दून विधायक रामकुमार चौधरी का कहना है कि कुछ लोग क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं। दून में हो रहा विकास कइयों की आंख का रोड़ा बन गया है। कुछ घटिया राजनीति करने वाले लोग ऐसे लोगों को उकसाकर इस तरह के काम करवा रहे हैं। विधायक ने कहा कि उन्हें धमकियों और हमलों की परवाह नहीं है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करे उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App