देशभक्ति बढ़ाने को चलाएं कार्यक्रम

By: Jan 2nd, 2017 12:02 am

मुख्यमंत्री ने सैनिक सम्मान संदेश यात्रा के दौरान दिए निर्देश

चंडीगढ़.   – हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने प्रदेश व देश के सामाजिक संगठनों व संस्थाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय भावना और देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें, ताकि देश की नौजवान पीढ़ी के साथ-साथ बच्चों को आने वाले सुनहरे भविष्य के लिए तैयार किया जा सके और उन्हें देशभक्ति की भावना के प्रति प्रेरित किया जा सकें। मुख्यमंत्री ने यह बात रविवार को चंडीगढ़ में इंडियन मीडिया सेंटर हरियाणा द्वारा आयोजित सैनिक सम्मान संदेश यात्रा को हरियाणा के विभिन्न जिलों व शहरों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इंडियन मीडिया सेंटर हरियाणा को इस प्रयास के लिए पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडियन मीडिया सेंटर, हरियाणा द्वारा आयोजित सैनिक सम्मान संदेश यात्रा एक अच्छा प्रयास है जिसके माध्यम से देश के वीर सैनिकों व महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इंडियन मीडिय सेंटर, हरियाणा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा दे रहा है, उसी प्रकार से अन्य संगठनों व संस्थाओं को भी प्रेरणा लेकर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से देश के बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ती है और अन्य लोगों को प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने इंडियन मीडिया सेंटर, हरियाणा को इस यात्रा के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि सैनिक सम्मान संदेश यात्रा गत 30 दिसंबर, 2016 से पंजाब के वाघा बार्डर से शुरू की गई थी और यह यात्रा जालियांवाला बाग, दरबार साहिब, जालंधर, अमृतसर, सरहिंद होते हुए रविवार को चंडीगढ़ पहुंची। इसके बाद यह यात्रा हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, पेहोवा, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गोहाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम होते हुए सात जनवरी, 2017 को दिल्ली के लाल किला में समाप्त होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App