नादौन की गोल्ड रिफाइनरी पर पंजाब में केस

By: Jan 19th, 2017 12:15 am

घाना से लाया जा रहा था डेढ़ क्विंटल सोना; मोहाली में नाके के दौरान पकड़ी पीली धातु, तीन गिरफ्तार

newsहमीरपुर — पंजाब पुलिस ने नादौन की एजे गोल्ड रिफाइनरी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर  लिया है। दक्षिण अफ्रीका के घाना से नादौन लाए गए 160 किलोग्राम सोने की भारी भरकम खेप मोहाली पुलिस ने नाके के दौरान बरामद की है। पुलिस ने रिफाइनरी के ऑनर प्रभात चौधरी को पूछताछ के लिए मोहाली थाना तलब कर लिया है। इसके अलावा रिफाइनरी के दूसरे कारखानों का पुलिस ने रिकार्ड तलब कर लिया है। अवैध रूप से तीन बोरों में लाई जा रही एक क्विंटल 60 किलोग्राम पीली धातु पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 तथा 120बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 47 करोड़ का यह सोना साउथ अफ्रीका के घाना शहर से हमीरपुर के नादौन लाया जा रहा था। इसी बीच पंजाब पुलिस ने चुनावों को लेकर लगाए गए स्पेशल नाके के दौरान बिना दस्तावेजों के पीली धातु बरामद की है। पंजाब के पुलिस थाना मोहाली  में इस बरामदगी पर केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिफाइनरी के ऑनर प्रभात चौधरी ने कहा कि मोहाली पुलिस ने गलतफहमी की वजह से सोने को पकड़ा है। प्रभात चौधरी ने बताया कि वह स्वयं मोहाली पुलिस थाना में पहुंच गए हैं और सभी वैद्य दस्तावेज पुलिस को दिखाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि वह कोर्ट में गोल्ड आयात के सारे दस्तावेज प्रस्तुत कर जब्त किए गए सामान को छुड़ा लेंगे। इससे पहले मंगलवार शाम पुलिस ने करेटा कार से  160 किलोग्राम सोना बरामद किया है। पुलिस ने कार में सवार राकेश कुमार, सुरजीत सिंह और विजय कुमार को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया। चुनावों के चलते पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट मार्ग पर स्थित बाकरपुर गांव के समीप नाका  लगाया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वाहन को रूटीन कार्रवाई के चलते नाका पर रोक दिया गया। इस दौरान कार में सवार राकेश कुमार ने पूछताछ में कहा कि कार में केमिकल ले जाया जा रहा है। तालाशी के दौरान पुलिस ने देखा कि सफेद रंग के बोरों में धातुनुमा कोई चीज है। इसके चलते तीन बड़े-बड़े बोरों से सोने की प्लेट और ईंटें बाहर निकाली गईं। इस पर तीनों ने बताया कि उन्होंने यह सोना दिल्ली से लाया है और हमीरपुर के नादौन की रिफाइनरी में ले जा रहे हैं। इसपर पुलिस ने वाहन और सोने को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने रिफाइनरी के ऑनर प्रभात चौधरी को बुला लिया है। बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। सूचना के अनुसार इस कार्रवाई से पहले प्रभात चौधरी की रिफाइनरी में जांच एजेंसियां दबिश दे चुकी हैं। हालांकि इस दौरान नादौन तथा अन्य सभी रिफाइनरी में कच्चा सोना वैद्य पाया गया था। अलबत्ता मंगलवार को मोहाली में पकड़े गए सोने के मामले से हिमाचल की खुफिया एजेंसियां अनभिज्ञ हैं। गुप्तचर विभाग इंटेलिजेंस के एसपी भगत सिंह ठाकुर का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई सूचना नहीं है। जिला पुलिस भी ऐसी किसी सूचना से पल्ला झाड़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App