नालागढ़ में बहेगी अविरल संस्कृत गंगाधारा

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  नालागढ़ में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए संस्कृत भाषा बोधन वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल नालागढ़ में 22 जनवरी से दस दिनों तक इस शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देववाणी संस्कृत को जन-जन तक पहुंचाने और प्रदेश व निकटवर्ती प्रदेशों से आने वाले 120 महाविद्यालयों के छात्रों को भाषा का व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। संस्कृत भारती प्रांत संगठन मंत्री नरेंद्र, पंडित प्रेम शर्मा, असीम शर्मा, जिला संयोजक संतोष कुमार, शिक्षण प्रमुख प्रेम चंद, जिला पत्राचार संयोजक पवन कुमार शर्मा व स्थानीय कार्यकर्ताओं के सहयोग से दो फरवरी तक नालागढ़ में संस्कृत की अविरल गंगाधारा बहेगी और संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नालागढ़ के असीम शर्मा व पंडित प्रेम शर्मा ने कहा कि भारतवर्ष की प्राणभूत, समृद्ध संस्कृति, संस्कार एवं जीवन मूल्यों को पग-पग पर मार्गदर्शन करने वाली हमारे विज्ञान, गणित, योग दर्शन, अर्थशास्त्री आदि का प्राचीन ज्ञान भंडार संस्कृत भाषा का स्थान सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि प्राचीनकाल से आज तक इस भाषा का भारतीय जनमानस के अंतःकरण में विशेष स्थान रहा है। संस्कृत भारती संस्था द्वारा विगत कई दशकों से न केवल भारतवर्ष, अपितु विदेशों में भी देवभाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर अथक प्रयास किए जा रहे है और इसी संदर्भ में नालागढ़ में यह अभ्यास वर्ग दस दिनों तक चलेगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App