नाहन की सड़कें गड्ढों में तबदील

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

 शिलाई  —  जिला मुख्यालय नाहन की अधिकांश सड़कें गड्ढों में तबदील हो गई हैं, जिसके चलते न केवल पैदल चलने वाले राहगीरों को बल्कि वाहन चालकों को भी भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। आलम यह है कि नाहन शहर की सड़कों पर पैदल चलना तथा वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है। जानकारी के मुताबिक गुन्नूघाट से हॉस्पिटल राउंड की ओर जाने वाली सड़क, हरिपुर मोहल्ला और शिमला रोड आदि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। हालत यह है कि बारिश के दौरान यह गड्ढे पूरी तरह से पानी से भर जाते हैं, जिस कारण वाहन मालिकों को पता ही नहीं चल पाता है कि आगे गड्ढा है कि और कई बार वाहन चालकों को अच्छा खासा चूना लग जाता है। गौर हो कि हास्पिटल राउंड मार्ग शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक है बावजूद इसके इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है। सारा दिन इस मार्ग पर अस्पताल जाने वाले लोगों की आवाजाही लगी रहती है, जिस कारण सड़क की खस्ताहालत के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ता है। इस सड़क पर इतने ज्यादा गड्ढे हैं कि दोपहिया वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस सड़क पर सफर करने को मजबूर हैं। बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भरा होने के चलते दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है, क्योंकि जैसे ही कोई वाहन गुजरता है तो गड्ढों में भरे गंदे पानी के छींटे उनके उपर गिरते हैं। यही नहीं शिमला रोड पर जगह-जगह गड्ढे होने के चलते न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नाहन शहर के दीपक, देव, अमजद, अफजल, बिल्लू, नौशाद, सविता व मीनू आदि दोपहिया वाहन चालकों का कहना है कि शहर की सड़कों पर पड़े गड्ढों की वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों का कहना है कि उन्हें वाहन चलाते समय यह चिंता सताती रहती है कि कहीं वह इन गड्ढों की वजह से भारी चोट न खा जाएं। उधर इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश गोयल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हास्पिटल रांड की सड़क नगर परिषद के अधीन है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम ठीक होता है वैसे ही शिमला रोड आदि सड़कों की टायरिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App