निरंकारी सेवादल ने मनाया क्षमा-याचना दिवस

By: Jan 2nd, 2017 12:02 am

पंचकूला – निरंकारी सेवादल के सदस्यों से  नवंबर माह  में दिल्ली  में हुए 69वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर देश-विदेश से आए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की सेवा करते हुए जाने-अनजाने में हुई गलतियों  के लिए  सेक्टर-9 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में क्षमा याचना दिवस मनाया गया।  क्षेत्रीय संचालक  एसएल बस्सी व   संचालक करनेल सिंह सहित सेवादल के सभी अधिकारियों और सेवादल के सभी सदस्यों ने समागम के अवसर पर जाने-अनजाने में हुई भूल-चूक के लिए सारी साध संगत और सतगुरु माता सविंदर हरदेव महाराज से क्षमा मांगी और अरदास की कि भविष्य में फिर ऐसी गलती न हो तथा वे सभी बढ़-चढ़ कर सेवा करते रहें। इस अवसर पर हुए सतसंग में स्थानीय संयोजक कुलदीप सिंह ने  नववर्ष के अवसर पर सतगुरु माता सविंद्र हरदेव के चरणों में प्रार्थना की सभी के लिए यह वर्ष खुशियां भरा हो । उन्होंने बाबा हरदेव सिंह महाराज के 36 वर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि मानवता को जो एकत्त्व,प्यार ,करुणा दयाए मानवता, भाईचारे का  संदेश बाबा जी ने  दिया था आज सतगुरु माता सविंदर हरदेव महाराज भी जीवन में इन्ही गुणों को अपनाकर विश्व को एक सूत्र में बांधने की प्रेरणा दे रहीं है।  श्री सिंह ने यह भी कहा कि हमें हर समय क्षमा के लिए तैयार रहना चाहिए, जब भी कोई गलती हो तो हमें क्षमा मांगने में देरी नहीं करनी चाहिए, इससे घर समाज में शांति बनी रहती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App