निवेशकों ने 10.3 अरब डालर निकाले

By: Jan 3rd, 2017 12:02 am

मुंबई— वैश्विक निजी इक्विटी (पीई) निवेशकों ने अपने निवेश के बाजार मूल्य में उछाल का फायदा उठाते हुए वर्ष 2016 में भारतीय बाजार में अपने शेयर बेचकर 10.3 अरब डॉलर की रिकॉर्ड निकासी की। पिछले एक दशक से पीई निवेशकों के शेयर मूल्यों में एक तरह से ठहराव आ गया था। कुछ मामलों में तो उनका मूल्य घटा भी था। इससे पहले सर्वाधिक 9.4 अरब डालर की निकासी 2015 में हुई थी। वर्ष 2015 में भारत में कुल पीई निवेश 23 अरब डॉलर था वर्ष 2016 में यह 30 प्रतिशत घट कर 16 अरब डॉलर रह गया। ब्रोकरेज कंपनी बेन एंड कंपनी के अनुसार 2016 में पीई निवेश की निकासी में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई और उन्होंने 10.3 अरब डॉलर की रिकॉर्ड निकासी। कंपनी के अनुसार सौदों की संख्या के आधार पर 2015 के 213 सौदों के मुकाबले 2016 यह घटकर 199 हो गई, जो सात प्रतिशत कम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App