नेहा-विकास चुने बेस्ट स्टूडेंट

By: Jan 4th, 2017 12:05 am

सज्याओपिपलू – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में वार्षिक पारितोषिक वितरण बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। सरस्वती वंदना से बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुआत की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रधानाचार्य रत्न चंद ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस दौरान आंचल, प्रियांशु, साहिल भारद्वाज, एकता वर्मा, तमन्ना ठाकुर, सिमरन, पारुल गुलेरिया, राजेश्वरी, अरुण कुमार, दीपिका, अर्पणा, प्रकृति, नेहा, इशिता, सौरभ, रिशिता, नवीता, अनन्या, अरुण, आकाशा, विकास, नादी शर्मा, रक्षा, कंचना, सौरभ ठाकुर, अनीशा, वर्षा, प्रिया, नीतिश, अविनाश, विक्रांत, प्रदीप कुमार, सोनाली को सम्मानित किया गया। बेस्ट ब्वाय विज्ञान संकाय जमा दो के छात्र विकास और कला संकाय जमा एक की नेहा को बेस्ट गर्ल के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने स्कूल की चारदीवारी के लिए बजट मुहैया करवाने की बात कही। इस दौरान राकेश तपवाल, उपप्रधान राकेश कुमार, डा. रवि कुमार, बीडीसी अध्यक्ष कुलदीप चम्याल, पूर्व प्रधान राकेश कुमार, एसएमसी प्रधान पुष्पा गुप्ता और भराड़ी शिवालिक स्कूल के चेयरमैन मोहेंद्र वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App