नोटबंदी के खिलाफ पंचकूला में रोष

By: Jan 11th, 2017 12:02 am

अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्यों ने कुमारी सैलजा के बैनर व पोस्टर उठा कर जताया विरोध

पंचकूला— नोटबंदी के कारण लोगों को हुई परेशानी के खिलाफ  कांग्रेस ने मंगलवार को पंचकूला में जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगवाई राज्यसभा सदस्य विप्लव ठाकुर एवं जिला प्रभारी एचएस लक्की ने की। माजरी चौंक पर सुबह भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रताप चौधरी के नेतृत्व में एकत्रित हुए। जिन्होंने हाथों में कुमारी सैलजा के बैनर एवं पोस्टर उठा रखे थे। कार्यकर्र्ता भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। कार्यकर्र्ता को संबोधित करते हुए प्रताप चौधरी ने कहा कि नोटबंदी का लाभ केवल कुछ पूंजीपति लोगों को पहुंचाया गया है।  गरीब एवं आम आदमी को कुचलने का काम भाजपा सरकार ने किया है। प्रताप चौधरी ने कहा कि भाजपा की नोटबंदी के कारण लोग अपने पैसे के लिए भिखारियों की तरह लाइनों में लगा दिए गए हैं और कई लोग नोटबंदी के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं। इस अवसर पर विलप्व ठाकुर ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन आगे चलकर और बढ़ना चाहिए, क्योंकि इससे आम आदमी एवं गरीब तबका बुरी तरह परेशान है। पूंजीपतियों की यह भाजपा सरकार लोगों को कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार अडानी, अंबानी को फायदा पहुंचा रही है। नोटबंदी के कारण देश में आर्थिक अराजकता एवं मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। विप्लव ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के हाथ मजबूत करें। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने पंचकूला की उपायुक्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर तरुण भंडारी, कांग्रेस नेत्री मनवीर कौर गिल, पार्षद भावना गुप्ता, जलमेघा दहिया, ओम प्रकाश,कुलदीप चितकारा, राकेश सौंधी, आरबी पाहूजा, पवन मित्तल, तरसेम गर्ग, कमलेश लौहाट, रामप्रसाद, मुकेश मल्होत्रा, दलबीर सिंह, वरिष्ठ नेता राजबीर चौधरी, कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता, मनदीप सरपंच, विजय मोहन वर्मा, खुशहाल परमार, विमला ठाकुर, राजेश कोना, सौरव गर्ग, रणधीर मलिक, अंजलि बंसल, बलजीत चौधरी, संत राम, जगदीश राय, मोहम्मद कादिर अंकुर भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App