नोटबंदी के 50 दिन बाद भी एटीएम के बाहर लंबी कतारें

By: Jan 3rd, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ —  जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि नोटबंदी भारत के गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी सहित मध्यम व छोटे वर्ग के लिए एक सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि आठ नवंबर को देश की 85 फीसदी करंसी को बंद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक प्रतिशत काला धन धारकों को पकड़ने के लिए 99 प्रतिशत ईमानदार व मेहनतकश भारतीय को मुसीबत में डाल दिया। नतीजन आज देश में विकास ठप पड़ने के साथ-साथ पूरे देश में अराजकता छा गई है। नोटबंदी के 50 दिन बीतने के बाद भी बैंकों व एटीएम में कतारें थमने का नाम नहीं ले रहीं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से ठीक पहले भाजपा व आरएसएस ने सैकड़ों करोड़ रुपए की संपत्तियों की खरीद की। इससे साबित होता है कि नरेंद्र मोदी व अमित शाह पिछले एक साल से भाजपा को फायदा पहुंचाने में ही लगे रहे। उन्होंने कहा कि, जहां एक तरफ पूरा देश पिछले दो महीने से बैंकों से अपने ही पैसे निकलवाने के लिए कतार में लगे हुए हैं, वही दूसरी तरफ मोदी सरकार की सरपरस्ती में कई भाजपाई 30 प्रतिशत के कमीशन पर काला बाजार फलफूल रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के 50 दिनों में 115 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जो अपने ही पैसों को निकालने के लिए बैंकों के बाहर कतार में खड़े थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के 50 दिनों में केंद्र सरकर व आरबीआई द्वारा 135 बार नियमों में बदलाव कर लोगों को भ्रमित किया जाता  रहा। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी के करीब दो महीने के अंदर भाजपा के कई नेता अब तक करोड़ों रुपए के नए व पुराने नोटों के साथ पकड़े गए हैं। श्री नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में भी ग्रामीण क्षेत्रों में पैसों की किल्लत चल रही है, जिससे आम जनता को बैंकों के कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। रिकांगपिओ सहित अन्य क्षेत्रों में आए दिन एटीएम बंद पडे़ रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App