नोटबंदी पर पीएम को ज्ञापन

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

नाहन— जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी की अध्यक्षता में नोटबंदी व केंद्र सरकार में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। अजय सोलंकी ने कहा कि नोटबंदी के 60 दिन बाद भी लोग लाइनों में खड़े होने को मजबूर हैं। बिड़ला और सहारा गु्रप से जो पैसा लिया वो नरेंद्र मोदी के खाते में गया। उन्होंने कहा कि आज तक जो भी नोटबंदी में पकड़े गए हैं वो सब बीजेपी के नेता हैं। सोलंकी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जो रैलियां हो रही हैं उसका खर्चा  कहां से आ रहा है, परंतु नरंद्र मोदी अपने केंद्र के भ्रष्ट मंत्रियों को बचाने में लगे हैं। जिला सिरमौर कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जो भी नोटबंदी के कारण घोटाले हुए हैं उसकी जांच होनी चाहिए और दोषी जेल में भेजने चाहिए। अजय सोलंकी ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो सिरमौर कांग्रेस पार्टी युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। अजय सोलंकी ने कहा कि स्वयं तो बीजेपी के मंत्री 100 करोड़ की शादी करते हैं और आम आदमी के लोगों को कहते हैं कि अढ़ाई लाख में शादी कर लो। सोलंकी ने कहा कि इसका जवाब लोग अभी होने वाले चुनावों में देगी जनता बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी, सीपीएस विनय कुमार, हिमफेड के चेयरमैन अजय बहादुर, जिला परिषद चेयरमैन दलीप चौहान, प्रदेश सचिव बृजराज ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर, नाहन ब्लॉक अध्यक्ष अनूप ठाकुर, रेणुका अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, पांवटा ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विजय पुंडीर, सचिव महिपत सोलंकी, विशाल वालिया, सुरेंद्र ठाकुर, कांग्रेस कार्यालय सचिव मनीराम पुंडीर, पार्षद राकेश गर्ग, मित्र सिंह तोमर, शमशेर अली, सोशल मीडिया प्रभारी सुनील चौहान, नाहन युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन राजपूत, सुभाष चौधरी, नाहन सोशल मीडिया प्रभारी बलराज, इंटक अध्यक्ष इस्लाम, ओबीसी जिला सेल सदस्य आशीष सैणी, महेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App