नौतोड़ के लिए पात्र व्यक्तियों को जल्द मिले पट्टा

By: Jan 3rd, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ —  प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने सोमवार को रिकांगपिओ में राजस्व व वन विभाग के अधिकारियों के साथ नौतोड़ से संबंधित बैठक की। बैठक में श्री नेगी ने बताया कि अब तक जिला किन्नौर में नौतोड़ के 1157 मामले स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार की अधिसूचना के तहत कार्य करने तथा नौतोड़ के लिए पात्र व्यक्तियों को शीघ्र पट्टा प्रदान करे । उन्होंने कहा कि, जिन पात्र व्यक्तियों के नौतोड़ स्वीकृत हैं उन्हें मार्च 2017 तक पट्टा देना सुनिश्चित करें तथा अन्य पात्र व्यक्ति, जिनके मामले विचाराधीन हैं उन्हें भी जून 2017 तक निपटाया जाए। इसके पश्चात  उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही वित्तीय जागरूकता कार्यशाला की भी अध्यक्षता की । इस कार्यशाला में   सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी ) द्वारा चलाई जा रही वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई तथा डिजिटल भुगतान के विभिन्न तरीकों पर जानकारी दी गई । श्री नेगी ने डिजिटल वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम की भी सराहना की और कहा कि  डिजिटल वित्तीय संचालन द्वारा वित्तीय पारदर्श्ति को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश कुमार लट्ठ, उपमंडलाधिकारी कल्पा डा. मेजर अवनिंद्र कुमार, उपमंडलाधिकारी निचार सुरेंद्र मोहन, वन मंडलाधिकारी एंजल चौहान के अलावा अन्य वरिश्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App