पंचकूला में छात्र हितों की वकालत

By: Jan 17th, 2017 12:02 am

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला बोले, हरियाणा की सरकार पूरी तरह विफल

पंचकूला— इनसो कालेज यात्रा को लेकर सोमवार को इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला पंचकूला सेक्टर एक स्थित कालेज में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ इनैलो पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, रणधीर चीका, जिला प्रवक्ता एसपी अरोड़ा, पंचकूला हलका प्रधान आजाद मलिक, कालका हलका प्रधान मनदीप कर्णपुर, सोमवीर, सुरेंद्र कुंडू, गौतम नैन सहित काफी युवा मौजूद थे। इससे पूर्व पुलिस ने दिग्विजय चौटाला को कालेज में प्रवेश से रोका, लेकिन वह नहीं रुके और उन्होंने कालेज के प्रांगण में जाकर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कार्यकारिणी की बैठक को एक सरकारी कालेज में बुलाते हैं और जब हम स्टूडेंट्स के हकों के लिए कालेज में जाना चाहते हैं तो हमें रोका जाता है। इनसो रजिस्टर्ड संगठन है और हम छात्रों के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं, ऐसे में कालेज में प्रवेश के लिए रोकना सीधे तौर पर छात्रों के हकों को दबाने वाली बात है। दिग्विजय चौटाला ने संबोधित करते हुए कहा कि खट्टर सरकार पुरी तरह से विफल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में छात्र संघ चुनाव नहीं होने दिए जा रहे हैं, इसका बड़ा कारण है कि इससे पहले सरकार ने कालेजों में सर्वे करवाया और सर्वे के दौरान जब सरकार के सामने यह बात आई की कालेजों में जननायक चौधरी देवीलाल के प्रति लोगों का प्यार है तो सरकार अब कालेजों में छात्र संघ के चुनाव रोके जा रहे हैं। चौटाला ने कहा कि इनसो पूरे प्रदेश के कालेजों में इनैसो कालेज यात्रा निकाल रही है और इसी संदर्भ में सोमवार  को पंचकूला के कालेज में भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है। चौटाला ने कहा कि कालेजों में ग्रामीण आंचल के बच्चें भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। ऐसे में इनलो 23 फरवरी को एसवाईएल की खुदाई करने के लिए पंजाब की सीमा से अंदर जाएंगे और यहां से काफी संख्या में युवा एसवाईएल की खुदाई के लिए अपना योगदान दें। इसके बाद इनसो नेता दिग्विजय चौटाला पंचकूला सेक्टर-12 के गांव रैली में पूर्व पार्षद स्वर्ण बलविंद्र सिंह के निवास पर गए और उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए राजनीतिक चर्चा की और कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार कभी भी गिर सकती है,ये तो केवल पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर बची हुई है, क्योंकि इन्होंने जनता से जो वादे किए थे, उन वादों से वह भाग रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App