पंजाब के इलेक्शन से ऊना अलर्ट

By: Jan 17th, 2017 12:07 am

newsऊना —  पड़ोसी राज्य पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ऊना पुलिस भी सतर्क हो गई है। इसके लिए थाना प्रभारियों को शराब, दवाइयों, मुद्रा की अवैध तस्करी करने वालों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पंजाब राज्य की सीमा से सटे क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाएगी। सीमा चौकियों व नाकों पर चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति जिला की सीमाओं के रास्ते प्रदेश में घुसपैठ का अंजाम न दे सके। जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार एवं कल्याण समिति व अपराध संबंधी बैठक का आयोजन पुलिस लाइन झलेड़ा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि जिला में अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में अप्रवासी व्यक्तियों का न तो उनके ठेकेदारों के पास पूर्ण रिकार्ड होता है। न ही पुलिस के पास कोई पूर्व चरित्र सत्यापन संबंधी रिकार्ड होता है। औद्योगिक क्षेत्रों, भट्ठों तथा अन्य कार्य स्थलों में बाहरी राज्यों के आपराधिक पृष्ठ भूमि के लोग किसी रूप में कामगार हो सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी वर्ग के अप्रवासी मजदूरों की पड़ताल कर उनके पूर्व चरित्र सत्यापन करवाया जाए। बैठक में यातायात नियमों को लेकर भी चर्चा की गई। नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। बैठक में प्रशंसनीय कार्य करने पर 16 पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। जिला में दिसंबर, 2016 के अंत तक आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 122 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसके तहत 420955 मिलीलीटर. शराब अंग्रेजी, 21000 मिलीलीटर. बीयर व 2640275 मिलीलीटर शराब देशी बरामद की गई।

चार भगोड़े गिरफ्तार

ऐसे अपराधी जो अपराध करने के उपरांत भूमिगत होकर विदेश भाग गए थे या फिर विदेश भागने की फिराक में थे पकड़े गए।

नौ उद्घोषित अपराधी दबोचे

वर्ष 2016 माह दिसंबर के अंत तक विशेष अभियान के तहत नौ उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App