पाकिस्तान ने ठुकराया भारत का प्रस्ताव

By: Jan 31st, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— भारत-पाकिस्तान संबंधों में आई खटास फिलहाल बरकरार है। पाकिस्तान ने अगले महीने होने वाले दक्षिण एशियाई देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने के भारतीय संसद और अंतर-संसदीय यूनियन (आईपीयू) के न्यौते को अस्वीकार कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इंदौर में 18-19 फरवरी के दौरान होने वाले पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के लिए जिन दक्षिण एशियाई देशों को निमंत्रित किया गया है, उनमें पाकिस्तान और म्यांमार ने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। हालांकि अधिकारियों ने पाकिस्तान द्वारा उल्लेख किए गए कारणों के बारे में नहीं बताया। उन्होंने बस इतना कहा कि इन देशों ने लिखा है कि वे सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक यह सम्मेलन कोई दक्षेस गतिविधि नहीं है बल्कि आईपीयू की पहल है। उसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका आदि देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी शामिल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App