पाक ने नाक कटाई, 3-0 से सीरीज गंवाई

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

आस्ट्रेलिया ने 220 रन से तीसरा टेस्ट जीत मेहमानों का किया सफाया

newsसिडनी— जोश हैजलवुड (29 रन पर तीन विकेट) और स्टीव ओ कीफे (53 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन शनिवार को दूसरी पारी में 244 रन पर समेट कर यह मुकाबला न केवल 220 रन से जीत लिया, बल्कि मेहमान टीम का सीरीज में 3-0 से सफाया भी कर दिया। हैजलवुड ने 18.2 ओवर में 29 रन देकर तथा कीफे ने 17 ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट लिए। पहली पारी में शानदार अविजित 175 रन की शानदार पारी खेलने वाले यूनिस खान से दूसरी पारी में भी बड़े स्कोर की अपेक्षा थी, लेकिन वह संकटमोचन की भूमिका न निभा पाये और मात्र 13 रन बनाकर नाथन लियोन के शिकार हो गए। यूनिस इस तरह टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे करने से भी चूक गए। उनके अब 9977 रन हैं। 465 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 55 रन पर एक विकेट गंवा दिया था। शनिवार को पांचवें दिन पाकिस्तान के लिए अजहर अली ने 11, शर्जील खान ने 40, यासिर शाह ने 13, बाबर आजम ने नौ, यूनिस खान ने 13, मिस्बाह ने 38, असद शफीक ने 30 और वहाब रियाज ने 12 रन बनाए। पाकिस्तान की पूरी टीम 80.2 ओवर में 244 रन पर सिमट गई।   आस्ट्रेलिया की तरफ से हैजलवुड तथा कीफे के तीन-तीन विकेट के अलावा लियोन ने दो तथा मिशेल स्टार्क ने एक विकेट लिए।

यहां तो सही, पर भारत में मिलेगी कड़ी चुनौती

सिडनी — पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 की शानदार जीत से उत्साहित आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अगले महीने भारत के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करना है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरह भारतीय टीम में भी विश्व स्तरीय स्पिनर हैं और हमें उनके प्रति पूरी तरह से सतर्क रहना होगा। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और उन्हें घर में हराना कतई आसान नहीं होगा। आस्ट्रेलिया 2004 के बाद से भारतीय धरती पर एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App