पुलिस से भिड़े कामगार

By: Jan 25th, 2017 12:07 am

news newsदाड़लाघाट  —  अंबुजा सीमेंट प्लांट प्रशासन व मजदूरों के बीच तनाव काफी अधिक बढ़ गया है। मंगलवार को स्थिति उस समय काफी तनावपूर्ण हो गई, जब मजदूरों ने कंपनी गेट के अंदर जबरन घुसने का प्रयास किया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थितिको काबू में किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच जमकर झड़प भी हुई।  जानकारी के अनुसार उद्योग में कंपनी द्वारा निकाले गए 80 मजदूरों ने मंगलवार को सुबह से ही कंपनी के मुख्य गेट पर अपनी हड़ताल जारी रखी और कंपनी प्रबंधकों व प्रदेश सरकार के विरुद्ध  जमकर खूब नारेबाजी की। इस अवसर पर डीएसपी दाड़ला के नेतृत्व में पुलिस के जवान तैनात रहे और हड़ताली मजदूरों ने विरोधस्वरूप गेट के अंदर घुसकर अपने आपको गिरफ्तारी के लिए पेश किया। इस तरह सुरक्षाकर्मियों और मजदूरों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब हड़ताली मजदूर गेट को बंद कर अंदर जाने लगे, तभी पुलिस कर्मियों ने इनके नेताओं को पकड़कर हिरासत में लेने हेतु बस में चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ट्रेड यूनियन के नेताओं व मज़दूरों को हिरासत में लेने से पुलिस ने मना कर दिया। इससे पूर्व नौ बजे से ही निकाले गए मजदूर व उनके साथ किसान सभा, स्थानीय लैंड लूजर व ग्राम पंचायतों के प्रभावित लोग भी इनके साथ हड़ताल में शामिल हो गए।  पिछले 60 दिनों से ये मजदूर अपनी बहाली व निकाले गए मजदूरों को उचित मुआवजा देने की मांग करते आ रहे हैं। प्रधान लच्छी राम ने बताया कि जब मजदूर अपनी गिरफ्तारी दे रहे थे, उस समय उपायुक्त भी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मजदूरों की पीड़ा को नहीं समझा और न ही मजदूरों के साथ बातचीत करना उचित समझा। उपायुक्त सोलन अपने किसी  अन्य  कार्य के संदर्भ में वहां आए हुए थे। सीटू प्रधान प्रेम चंदेल ने कहा कि न तो कंपनी के प्रबंधक और न ही हिमाचल सरकार व इसके प्रशासनिक अधिकारी उनकी मांगों पर गौर कर रहे हैं। इससे पहले आठ से दस फरवरी तक सीमेंट प्लांट को पूर्णतया बंद करने के लिए सभी मजदूरों से बातचीत हो चुकी है और तीन दिन तक यह प्लांट पूर्ण रूप से बंद रहेगा। मंगलवार की इस हड़ताल में जिला परिषद सदस्य व किसान सभा के रामकृष्ण शर्मा के  राज्य कमेटी के सचिव विजयेंद्र, सीटू अर्की के प्रधान प्रेम प्रेम चंदेल, जिला उपसचिव एनडी रनोट आदि नेताओं ने संबोधित किया। डीएसपी नरवीर ने बताया कि  दाड़लाघाट में अंबुजा सीमेंट कंपनी के बाहर करीब 40 पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। मजदूरों ने काफी हंगामा किया, लेकिन किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App