पैड़ी ने होनहार किए सम्मानित

By: Jan 4th, 2017 12:05 am

मंडी —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी में विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। यह जानकारी आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से बीस हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल की चारदीवारी निर्माण के लिए एक लाख तथा स्कूल में अतिरिक्त कमरों को निर्मित करने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रकाश चौधरी ने स्कूल की पत्रिका का भी विमोचन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य  सुरेंद्र ठाकुर तथा स्कूल प्रबंधन  समिति के अध्यक्ष रमेश गुलेरिया  ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । कार्यक्रम में बल्ह कांग्रेस के अध्यक्ष अजय ठाकुर, महासचिव  महेंद्र गुप्ता, पैड़ी पंचायत के कांग्रेस अध्यक्ष कर्म चंद गुलेरिया, उपमंडलाधिकारी नागरिक बल्ह  सिद्घार्थ आचार्य, पंचायत प्रधान सुरेंद्र ठाकुर,  एसएमसी प्रधान रमेश गुलेरिया, पूर्व प्रधान फांदी राम, नाग सिंह जम्वाल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पदम सिंह कश्यप, नेत्र सिंह, केहर सिंह सुरेंद्र सिंह जम्वाल, मेघ सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App