फर्जी सर्टिफिकेट से हथयाई नौकरी

By: Jan 16th, 2017 12:02 am

बीएसएनएल के रेगुलर मजदूर पर आरोप, मामला दर्ज

चंबा – बीएसएनएल के रेगुलर मजदूर ने नियुक्ति के दौरान एसटी का जाली सर्टिफिकेट देकर नौकरी हथिया ली। मामले की जांच में सर्टिफिकेट के जाली पाए जाने पर बीएसएनएल ने मामले को आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने बीएस एनएल के मंडलीय इंजीनियर किशन लाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस मामले की वास्तविकता से पर्दा हटाने को लेकर रिकार्ड कब्जे में लेने जा रही है। बीएसएनएल के मंडलीय इंजीनियर किशनलाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि रेगुलर मजदूर ने नियुक्ति के दौरान एसटी का जाली सर्टिफिकेट पेश कर नौकरी हासिल की। किशन लाल का कहना है कि जांच के दौरान उत्तम सिंह का एसटी का सर्टिफिकेट जाली पाया गया है। किशन लाल का कहना है कि उत्तम सिंह ने धोखाधड़ी के जरिए नौकरी पाई। पुलिस ने किशन लाल की शिकायत पर उत्तम सिंह के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच में आरोप सही पाए जाने पर मजदूर के खिलाफ नियमानुसार कानूनी आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल मामले की जांच के लिए रिकार्ड को कब्जे में लिया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App