बर्फबारी ने खोली सरकार की पोल

By: Jan 10th, 2017 12:15 am

धूमल बोले, शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में हालात सामान्य नहीं

newsमंडी – नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि भारी बर्फबारी से प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, जिससे सरकार के आपदा प्रबंधन के सारे दावों की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद भी सरकार की लापरवाही के कारण सामान्य जीवन बहाल नहीं हो पा रहा है। सरकार की नाकामी ही कही जाएगी कि मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बावजूद सरकार ने कोई सबक नहीं लिया और जनता को केवल उसके ही रहमोकरम पर छोड़ दिया है। उन्होंने प्रदेश में ऊपरी क्षेत्रों में चार दिनों से सड़कें, पानी और विद्युत व्यवस्था बंद पड़ी हुई है। मुख्य शहरों व कस्बों की सड़कें भी सरकार नहीं खोल सकी है। अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए प्रदेश सरकार केंद्र पर भेदभाव के झूठे आरोप लगाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल के विकास के लिए पूर्व की यूपीए सरकार की तुलना में कई गुना अधिक धन उपलब्ध करवाया है, पर नीयत और नीति के अभाव में प्रदेश सरकार इसका सदुपयोग कर पाने में नकारा साबित हुई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय दरों में प्रदेश के हिस्से के रूप में व 2011-12 में यूपीए शासनकाल में प्रदेश को मात्र 2060.67 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि 2016-17 में यह राशि बढ़कर 4333.63 करोड़ रुपए हो चुकी है। इसी तरह केंद्रीय सहायता, अनुदान व अंशदान के रूप में 2011-12 में हिमाचल को 5998.67 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे और 2016-17 में इस मद में लगभग 6800 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ प्रदेश सरकार को 12798.88 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है। केवल इन दो मदों में ही प्रदेश सरकार को केवल एक वर्ष 2016-17 में ही 9067 करोड़ रुपए अधिक मिले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App