बर्फ पिघलाकर बुझा रहे प्यास

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

मुल्थान  —  मुल्थान तहसील की सात पंचायतों के 30 गांवों में बर्फबारी के 12 दिन बाद भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है।  सड़क, बिजली, दूरसंचार व पानी की किल्लत के चलते आए दिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की ग्रामीण बर्फ पिघलाकर पानी पी रहे हैं। पूरी  मुल्थान तहसील को बिजली  देने वाला बरोट सब-डिविजन  भी ठप पड़ा है, जबकि एक पुरानी लाइन 11 केवी से बोर्ड ने बरोट तक बिजली की सप्लाई चासलू की है जो कि देर रात को छोड़ते हैं व सुबह ही बंद कर देते हैं। मुल्थान-बड़ा गांव व मुल्थान-लोहारड़ी मुख्य मार्ग पर भी बड़ी गाडि़यों की आवाजाही ठप है। दूरदराज कोठी कोढ़ व अन्य गांवों से मरीजों को पीठ पर उठा कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मुल्थान तहसील के तहसीलदार रघवीर सिंह ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से  अलर्ट है। अभी तक इस क्षेत्र में कोई भी नुकसान की घटना नहीं आई है।  इधर, लोक निर्माण बैजनाथ के एसडीओ  राणा ने कहा कि जेसीबी से सड़कें खोलने का काम जोरों पर है। लोगों को जल्द ही सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी।  बरोट बिजली बोर्ड के एसडीओ सुभाष सिंह ने कहा कि बरोट से मुल्थान तक बिजली की सप्लाई चालू हो गई हैं। 82 ट्रांसफार्मर में से 63 ट्रांसफार्मर सेवाएं दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App