बल्ह टीहरा में हुनरमंदों को पुरस्कार

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

थानाकलां – आज का दौर प्रतिस्पर्धा से भरा है, इसलिए विद्यार्थियों को हर फील्ड में निपुण होना अनिवार्य है। यह बात विधायक वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल बल्ह टीहरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह दौरान बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कही। विधायक ने बच्चों को अपने गुरुजनों, माता-पिता तथा बड़ों का आदर करने की सीख दी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधन वर्ग द्वारा मुख्यातिथि वीरेंद्र कंवर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज स्कूल के नौनिहालों द्वारा स्वागत गीत से किया गया। इस बाद स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम पेश करके सभी से खूब वाहवाही लूटी। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मुझे माफ करना ओ साई राम सबसे पहले लूंगा मम्मी-पापा का नाम.. गाने पर दी गई प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इतनी सी खुशी गाने पर भी छोटे बच्चों ने सुंदर सी प्रस्तुति दी, जिसे सभी श्रोताओं ने खूब सराहा। स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी। मुख्यातिथि वीरेंद्र कंवर ने लिंक रोड के लिए एक लाख और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 5100 रुपए दिए। इसके बाद मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेल सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढि़या प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर दवेंद्र चौहान, मास्टर तरसेम लाल, रघुवीर सिंह, कृष्णपाल शर्मा, बलबीर सिंह, कै. प्रीतम सिंह व प्रधान अजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App