बेकाबू कार ने रौंदा नौजवान

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत नवांग्राम में बुधवार रात तेज रफ्तार कार ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है, जबकि अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 279, 304ए के तहत 187 मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी दभोटा में गुरनाम सिंह पुत्र सांता सिंह निवासी गांव ककराला भरतगढ़ तहसील व जिला रोपड़ (पंजाब) ने बयान दर्ज करवाया कि बुधवार की रात को वह अपने भतीजे को खाना देने नवांग्राम गया हुआ था। इसी दौरान एक कार तेज रफ्तार में आई और अंबुजा कंपनी के गेट के पास खड़े उसके भतीजे को टक्कर मार दी, जिससे इसका भतीजा कुलवंत सिंह पुत्र जीत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और सड़क पर गिर गया। खून से लथपथ कुलवंत सिंह को गुरनाम वहां से पीजीआई चंडीगढ़ ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि अंधेरा होने के कारण वह कार का नंबर नहीं पड़ सका और कार चालक घटना को अंजाम देने के बाद पंजैहरा की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल का दौरा किया और कारणों की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह हादसा अज्ञात वाहन चालक की तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण हुआ है। एसपी बद्दी बिशेर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कार चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जबकि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App