बेटियों ने चमकाया हरोली का नाम

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

टाहलीवाल – उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि बेटियां आज देश, समाज और परिवार का नाम रोशन कर रही हैं और हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का पताका फहरा रही हैं। उद्योग मंत्री शनिवार को टाहलीवाल में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा बेटियों को समर्पित लोहड़ी कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने बेटियों के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाने के लक्ष्य और भावना के साथ दस्तक दी है, उसका वह स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा हरोली विधानसभा क्षेत्र में बेटियां पढ़ाई और खेलकूद क्षेत्र में लगातार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा स्वयं उनकी एक बेटी है ,जो उनकी गाइड भी है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ और बेटियों को घर में सम्मान देने का लक्ष्य तभी हासिल हो सकता है, जब हम स्वयं इसका पालन भी करें। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में अभी तक विभिन्न गांवों में युवाओं को 36 जिम प्रदान किए जा चुके हैं और एक करोड़ की लागत से हलके में छह गोशालाएं निर्मित की जा रही हैं। उन्होंने कहा पूरे जिले के लिए 30 गोशालाएं मंजूर की गई हैं। इस अवसर पर साध्वी सौम्य भारती ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की और कलाकारों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक व लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर टाहलीवाल नगर पंचायत की अध्यक्ष राजवीर कौर, रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, राकेश कौशल व सरदारा सिंह आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App