बेस्ट बॉलर का खिताब मदन के नाम

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

कंडाघाट – कंडाघाट तहसील के तहत पड़ने वाले कून में नवयुवक मंडल कोठी बाडा कून द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत पौधना के प्रधान संजीव ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कून में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच साइंस इलेवन कंडाघाट की टीम और देलगी के बीच खेला गया। पहले टॉस जीत कर कंडाघाट की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 90 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए देलगी की टीम ने 12 ओवर की लास्ट बोल पर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद इस प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा मैच के ड्रॉ होने के बाद तीन-तीन ओवरों का और मैच करवाया गया। इस दौरान पहले कंडाघाट की टीम बल्लेबाजी करते हुए तीन ओवरों में केवल 22 ही रन बना पाई। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा देलगी की टीम ने तीसरे ओवर के दूसरी बॉल पर ही 22 रन बना डाले। इस दौरान देलगी की टीम ने इस क्रिकेट का फाइनल मैच अपने नाम किया। मैच के समापन अवसर पर मुख्यातिथि प्रधान संजीव ठाकुर ने खिलाडि़यों को नशे से दूर रहने का आह्वाहन किया व् कून में छोटे से मैदान को और बड़ा बनाने का लोगों को आश्वासन दिया, ताकि इस मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता के अलावा कबड्डी, खो-खो, वालीबाल जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सके। मुख्यातिथि प्रधान संजीव ठाकुर ने अपनी ओर से क्लब के सदस्यों को 5100 रुपए दिए, साथ ही विजेता रही टीम को नकद 15000 रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व उपविजेता रही कंडाघाट की टीम को नकद 7100 रुपए व् ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। नवयुवक कोठी बाडा कून क्लब के प्रधान पंकज ठाकुर ने बताया कि 27 दिनों तक चलने वाली इस प्रतिगोगिता में 20 पंचायतों की 32 टीमों ने भाग लिया। इसमें सोलन के अलावा शिमला व सिरमौर की टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। फर्स्ट सेमीफाइनल में मैन ऑफ दि मैच का खिताब संजीव ने प्राप्त किया, जबकि सेकेंड सेमीफाइनल में मैन ऑफ दि मैच का खिताब विकास रहे, वहीं बेस्ट बेस्टमैन का खिताब अजय को गया, जबकि बेस्ट बॉलर का खिताब मदन के नाम रहा। इस दौरान कंडाघाट टीम के अमित ठाकुर को फाइनल मैन ऑफ दि मैच का खिताब के साथ-साथ मैन ऑफ दि सीरीज का खिताब दिया गया।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App